भूकंप के तेज झटके से काप गया दिल्ली और उत्तर भारत: 6.8 तीव्रता

दिल्ली-एनसीआर समते पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. शुक्रवार शाम पांच बजे पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.8 के करीब मापी गई है. हालांकि इस भूकंप से कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दुकुश में था. इस दौरान कश्मीर और चंडीगढ़ समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राजधानी इस्लामाबाद समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. करीब 10 सेकंड तक धरती हिलती रही.

देश में दिल्ली-एनसीआर के अलावा श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. हिमाचल प्रदेश के चंबा और डलहौजी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ में भी धरती भूकंप के झटकों से कांप उठी.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com