कोरोना संकट की वजह से मेकर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं. गुलाबो सिताबो के बाद शकुंतला देवी, गुंजन सक्सेन: द करगिल गर्ल भी डिजिटल रिलीज को तैयार हैं.
ऐसे में अजय देवगन के फैंस ने डिमांड की है कि वे अपनी अपकमिंग फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज ना करें.
अजय देवगन के फैंस ट्विटर पर Boycott Bhuj On OTT ट्रेंड करा रहे हैं. फैंस का मानना है कि अजय देवगन की ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होना डिजर्व करती है. अगर ये मूवी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है तो फिल्म पूरा थ्रिल खो देगी.
सिंघम स्टार के एक फैन ने ट्विटर पर लिखा- मेगा स्टार अजय 70MM का मेगा स्क्रीन डिजर्व करते हैं. ना कि 6 इंच की छोटी सी स्क्रीन. फैंस की ये भी मांग है कि ये फिल्म टैक्स फ्री हो.
दूसरे एक यूजर ने लिखा- इस फिल्म में अजय देवगन के एंट्री सीन का इंतजार है. मास स्टार की एंट्री मास पर्दे पर होनी चाहिए. बात करें फिल्म भुज की तो इसमें अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा भी अहम रोल में दिखेंगे.
इस फिल्म की रिलीज डेट 14 अगस्त में रखी गई थी. लेकिन अब कोरोना की वजह से फिल्म की रिलीज में देरी संभव है.
मूवी में अजय भारतीय वायुसेना के जवान का रोल प्ले करेंगे. अजय देवगन के किरदार का नाम विजय कर्णिक होगा. फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधइया कर रहे हैं. भुज मूवी 1971 के इंडो-पाकिस्तान वार की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है.