हरियाणा के भिवानी जिले के कस्बे सिवानी मंडी में बीती रात मेन बाजार में एक पल्लड़ की दुकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें दुकान के बाहर आने लगी। इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची आग को बढ़ता देख कर फायर ब्रिगेड की कुल 3 गाड़ियों को आगे बुझाने के लिए भेजा गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रात को पड़ोसी भी डर के मारे घरों से बाहर आ गए।
जानकारी के अनुसार सिवानी शहर के मेन बाजार में स्थित बाला जी पल्लड़ हाउस में शनिवार देर रात आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की सूचना मिलते ही दुकान मालिक अनिल मौके पर पहुंचे। दुकानदार ने दुकान में आग से करीब 80 लाख रुपए कीमत का माल जल गया। दुकान मालिक ने बताया कि सूचना के करीब 1 घंटा बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए हिसार से गाड़ियां मंगवाई गई। इस बीच दुकान के ऊपर रहने वाले परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं पास पड़ोस के लोग घरों से बाहर निकल गए। कई घंटे की मशक्कत के बाद अल सुबह आग पर काबू पाया गया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
