गुजरात के भावनगर स्थित कलुभा रोड इलाके में स्थित एक कॉम्प्लेक्स में बुधवार को भीषण आग भड़क उठी। बताया गया है कि यह आग सुबह-सुबह एक पैथोलॉजी लैब में लगी। इसने देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। इस बीच आपात सेवाओं ने इमारत से बच्चों और बुजुर्गों को बचाने की कोशिशें शुरू कर दीं। साथ ही आग को बुझाने की कोशिशें भी जारी रहीं।
बताया गया है कि जहां आग लगी उस कॉम्प्लेक्स में कुछ अस्पताल भी हैं। आग लगने के बाद कॉम्प्लेक्स को धुएं से घिरता देखा गया। इससे अस्पताल में भर्ती मरीज और स्टाफ में भगदड़ मच गई। यहां मौजूद नाइस चिल्ड्रन हॉस्पिटल में दमकलकर्मियों ने पहली मंजिल पर खिड़की तोड़ी और सीढ़ियों के सहारे बच्चों को बाहर निकाला। नवजातों को पूरी सुरक्षा के साथ निकाला गया और उनकी आईवी ड्रिप्स के साथ ही मजबूत चादरों में लपेटा गया।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, आग बेसमेंट में लगी थी और तेजी से इमारत में फैल गई। एक अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मियों ने स्ट्रेचर और सीढ़ियों के सहारे लोगों को बाहर निकाला। अब तक 19-20 लोगों को बाहर निकाला गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौजूदा समय में 50 दमकलकर्मी और छह फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने की कोशिशों में जुटी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal