कान्स 2019 में उस वक्त सभी की निगाहें थम सी गईं थी, जब दुनिया की सबसे खूबसूरत और स्टनिंग हिरोइनों की लिस्ट में शुमार टर्किश ऐक्ट्रेस मरियम सारा उजेरली (Meryem Uzerli) ने कान रेड कार्पेट पर कदम रखा था. वे लाल कपड़ों में काफी सुंदर और खूबसूरत नजर आ रही है. लेकिन पोज देने के दौरान उन्हें शर्मिंदगी का भी शिकार हों आपदा है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि दरअसल, पोज देते वक्त मरियम ने अपनी लॉन्ग और हेवी स्कर्ट को उठाकर संभालने की कोशिश भी की थी, लेकिन इस चक्कर में वह कुछ ज्यादा ही ऊपर उठ गई और इस वजह से उनकी पैंटी भी नजर आ गई.
साथ ही आपको बता दें कि इस वाकये के अलावा मरियम के टॉप ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया. मरियम उजेरली ने एक ट्रांसपैरंट फैब्रिक का टॉप पहना था, जिसमें सबकुछ साफ-साफ़ नजर आ रहा था. वैसे जो भी हो मरियम उजेरली (Meryem Uzerli) कमाल इस दौरान काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे. वहीं उनकी हेयरस्टाइल की बात की जाए तो बालों में बनाया हाई बन और लाइट लिपस्टिक उन्हें और भी हॉट लुक देने का काम कर रहा था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal