भारतीय संस्कृति और स्वाधीनता की रक्षा के लिए वीरों ने बलिदान दिया : CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बहराइच पहुंचे। केडीसी में आयोजित समारोह में सीएम ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने वीर योद्धा महाराणा प्रताप व पयागपुर के राजा पूर्व विधायक रुद्रेंद्र विक्रम सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद 333.84 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

कैसरगंज नगर पंचायत के कार्यालय का भी मुख्यमंत्री योगी ने शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति और स्वाधीनता की रक्षा के लिए वीरों ने बलिदान दिया। एक हजार साल पहले महाराजा सुहेलदेव ने चित्तौड़ की कर्मभूमि से विदेशी आक्रांता सालार मसूद और उसकी सेना का संहार किया था। उस समय देश की जनता बलिदान को समझती तो मुगल इस देश में कभी पैर नहीं रख पाते।

मुख्यमंत्री योगी को महसी विधायक सुरेश्वर सिंह समेत अन्य लोगों ने प्रतीक चिन्ह के रुप में महाराणा प्रताप की प्रतिमा भेंट की। सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और स्वीकृति पत्र का वितरण किया।

इस मौके पर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, राजा जयेंद्र विक्रम सिंह, सांसद अक्षयबर लाल गोंड, विधायक सुभाष त्रिपाठी, अनुपमा जायसवाल, सरोज सोनकर, माधुरी वर्मा, पूर्व विधायक नीलम सिंह आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बहराइच की धरती पर बार-बार आने का अवसर मिल रहा है। इसके पहले बसंत पंचमी को हम बहराइच आए थे अब फिर से वीरों का सम्मान करने का अवसर मिला। बहराइच तेजी के साथ अपनी पुरातन संस्कृति को सहेजने और उसे लोगों के बीच पहुंचाने के लिए कदम बढ़ा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com