NEW DELHI : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट टेस्ट मेच में दूसरे दिन खेल शुरू होते ही टीम इंडिया को 3 बड़े झटकों का सामना करना पड़ा। कप्तान विराट कोहली 167 रन बनाकर मोइन अली का पहला शिकार बने। कप्तान विराट कोहली कल के स्कोर में 16 रन जोड़कर आज
मोईन अली की एक ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कोहली ने ड्राइव लगाने की कोशिश की जिसपर गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में खड़े स्टोक्स के हाथों में जाकर चिपक गई। इसके बाद साहा और जडेजा भी एक ही ओवर अली की गेंद पर पगबाधा आउट होकर चलते बने। दूसरे दिन खेल की अच्छी शुरुआत करने वाले कोहली अली की गेंद को पढ़ नहीं पाए और स्टोक्स ने उन्हें लपक लिया।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 317 रन बनाए थे।चेतेश्वर पुजारा ने 119 रन की शानदार पारी खेली। कोहली और पुजारा ने तीसरे विकेट 226 रनों की साझेदारी की। सभी को उम्मीद होगी कि कोहली इस साल का अपनी तीसरा दोहरा शतक पूरा करें। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड को एक सफलता मिली। इंग्लैंड के बाकी गेंदबाज बेअसर रहे।