भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जैसे ही रविवार 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर टॉस के लिए उतरे, वैसे ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वे भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने सभी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। इतना ही नहीं, वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं।
रोहित शर्मा भारत के लिए आठवें टी20 वर्ल्ड कप में उतरे। उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था, जो भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था। इसके बाद से उन्होंने देश के लिए हर एक टी20 वर्ल्ड कप खेला है। यहां तक कि भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक भी ऐसा खिलाड़ी उनके अलावा नहीं है, जिसने 6 या इससे ज्यादा वर्ल्ड कप खेले हों।
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा के अलावा बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ही वो खिलाड़ी हैं, जो साल 2007 के बाद से हर एक टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, रोहित शर्मा पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया है, क्योंकि बांग्लादेश की टीम ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक भी मैच नहीं खेला है।