आज तीसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. इस मौके पर भारत समेत दुनिया के 150 देशों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ के रमाबाई मैदान में प्रधानमंत्री मोदी आम जनता के बीच बैठकर योग आसन कर रहे हैं. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्रीराम नाइक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ पीएम मोदी के साथ योग कर रहे हैं. वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में योग गुरु बाबा रामदेव ने भी आम जनता के साथ योग किया. इस मौके पर अमित शाह और गुजरात के सीएम रुपाणी ने भी योग किया. 
 
		
भारत में ही नहीं दुनिया के कई देशों ने उत्साह के साथ मनाया योग दिवस
भारत सहित दुनिया के 150 से भी ज्यादा देशों में आज तीसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव पारित किया था. 
9:45 AM
केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, विजय गोयल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी योग कार्यक्रमों में शिरकत की. राजग के राष्ट्रपति उम्मीदवार राम नाथ कोविंद और वरिष्ठ बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने भी इस मौके पर योग करते दिखे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औऱ राज्यपाल रामनाईक भी लोगों के बीच योग कर रहे हैं.
मोदी ने कहा, ”जिस तरह भोजन में नमक का महत्व होता है ठीक उसी तरह हमारे जीवन में योग का भी बहुत महत्व है. उन्होंने कहा कि सुखी रहने के लिए योग का बड़ा महत्व है.
पीएम मोदी ने कहा, ”दुनिया में योग के जरिए नौकरियों का बाजार पैदा हो रहा है. इस महत्वपूर्ण अवसर पर मैं देश और दुनिया के लोगों से योग करने की अपील करता हूं.”
लखनऊ में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्वस्थ मन से जीने की कला सिर्फ योग से मिलती है. आज पूरी दुनिया योग दिवस को उत्साह के साथ मना रही है. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में योग के लिए भारतीयों की जरुरत है.
सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी की वजह से ही आज पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है. उन्होंने कहा कि हमें आज पीएम मोदी का सानिध्य मिला है, इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
