स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने हाल ही में अपना Honor 9 Lite स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। गौर करने वाली बात यह है कि 21 जनवरी 2018 यानी आज रात 12 बजे से यह हैंडसेट बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
Honor 9 Lite को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसके 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये होगी, जबकि 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये निर्धारित की गई है। दोनों ही हैंडसेट को तीन अलग-अलग कलर्स वेरिएंट (सैफायर ब्लू, ग्लेशियर ग्रे और मिडनाइट ब्लैक) में पेश किया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Honor 9 Lite में 5.65-इंच का (1080×2160 पिक्सल) फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसके 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में क्रमश: 3 और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। हैडसेट में 2.36 गीगाहर्ट्ज का हाई सिलिकॉन किरिन 659 एसओसी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) 8.0 ओरियो पर काम करेगा।
कैमरे की बात करें तो फोन के रियर और फ्रंट दोनों जगह पर डुअल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा होगा। जबकि रियर में पीडीएएफ ऑटोफोकस सिस्टम के साथ एलईडी फ्लैश मौजूद है। वहीं, 3000 एमएएच की धमाकेदार बैटरी फोन को पावर देने का काम करेगी।
कनेक्टिविटी के लिए Honor 9 Lite में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी जैसे सपोर्ट दिए गए हैं। वहीं फोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, मैग्नोमीटर के साथ प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर भी शामिल हैं। बता दें कि फोन का डाइमेंशन 151×71.9×7.6 एमएम होगा और इसका भार केवल 149 ग्राम है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal