नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश कि सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनी 4जी बैंड के नेटवर्क को और बेहतर बनाने के लिए कई तकनीकों का प्रयोग कर रहे है, तो वहीँ दूसरी तरफ ऐसी खबर आ रही है, कि देश में बहुत जल्द 5जी दस्तक देने जा रहा है। ख़बरों की माने तो, मोबाइल नेटवर्क अगले स्तर पर जाने की तैयारी में है।
देश में बहुत जल्द 5जी होगा लांच
दरअसल स्वीडन की दूरसंचार कंपनी एरिक्सन ने भारत में 5जी तकनीक को लाने के लिए आईआईटी दिल्ली से पार्टनरशिप की है। कंपनी ने कहा, ‘‘एरिक्सन और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) ने ‘भारत के लिए 5जी’ तकनीक लाने के लिए समझौता किया है। इतना ही नहीं एरिक्सन और आईआईटी-दिल्ली 5जी के तकनीक लिए के एक्सीलेंस सेंटर बनाएंगे जहां इसका परिक्षण किया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो, 5जी के परिक्षण की पहली सीरीज 2017 की दूसरी छमाही में शुरु की जाएगी। जिसके बाद 2020 में इसे कॉमर्शियल तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।
एयरटेल और बीएसएनएल मिलकर करेंगे 5G नेटवर्क लांच
वहीँ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 5G नेटवर्क की सुविधा देने के लिए नोकिया के साथ मिलकर एक नई योजना तैयार कर रहे हैं। इतना ही नहीं फिनलैंड की कंपनी ने इसके लिए अभी हाल ही में एयरटेल और बीएसएनएल के साथ मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर दस्तखत भी किए हैं।