फिल्म के मेकर्स ने वाघा बॉर्डर के पास शूट करने की अनुमति मांगी थी लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से उन्हें इजाजत नहीं मिल पाई। इसके बाद उन्होंने पंजाब के एक गांव को वाघा बॉर्डर के रूप में तब्दील कर शूटिंग की। शूटिंग के दौरान एक सीन के लिए पाकिस्तान का झंडा फहराया जाना था। इस बात का पता चलते ही वहां के रहवासी नाराज हो गए।
जानिए,आखिर किस वजह से बुड्ढे के प्यार में पागल हुईं थीं जूही चावला
वहां मौजूद कई संस्थानों ने इस बात पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि देश में पहले ऐसे कई किस्से कश्मीर और मुंबई में हो चुके हैं जहां भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान का झंडा फहराया गया है। वहीं, पाकिस्तानी झंडा फहराएं जाने पर शिवसेना ने भी कड़ा एतराज जताया है। इसको लेकर वे पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने पहुंचे और शूटिंग रुकवाने की मांग की।