पाकिस्तानी सिंगर राबी पीरज़ादा को भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगलना भारी पड़ गया है। सांप, अजगर और मगरमच्छ के साथ वीडियो पोस्ट करने की वजह से राबी को क़ानूनी नोटिस भेजा गया है। यह वीडियो पाकिस्तानी के वन्य विभाग ने ही भेजा है। इस कार्रवाई से तिलमिलाई राबी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान से मदद मांगी है।
Rabi wants to gift Modi poisonous snakes https://t.co/LgfX22iAOG
— Rabi Pirzada (@Rabipirzada) September 7, 2019
पीरज़ादा ने 7 सितम्बर को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो सांप, अजगर और एक मगरमच्छ के साथ भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देती नज़र आ रही थीं।
इस वीडियो में पीरज़ादा कहती हैं- एक कश्मीरी लड़की अपने स्नेक्स के साथ बिल्कुल रेडी है, इंडिया तुम्हारे लिए और ख़ासकर मोदी तुम्हारे लिए। तुम कश्मीरियों को तंग कर रहे हो। अब नर्क में जाने को तैयार हो जाओ। इसके बाद रबी पीरज़ादा एक गाना गाती है- हम दर्द के मारों से कश्मीर ना छीनो। ज़ालिम जन्नत की तस्वीर ना छीनो।
राबी पीरज़ादा के इस वीडियो और धमकी देने के अंदाज़ को सोशल मीडिया में ख़ूब मज़ाक उड़ा था, मगर इस मामले में उन्हें अपने ही देश में क़ानूनी नोटिस मिल जाएगा, इसकी कल्पना भी नहीं की होगी।
राबी पीरज़ादा के इस वीडियो को देखने के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वन्य जीव संरक्षण और उद्यान विभाग ने को कानूनी नोटिस भेजकर पूछा है कि राबी पीरज़ादा ने अपने ब्यूटी सैलून में विदेशी जानवर कैसे पाल रखे हैं। इस मामले में राबी को 2 साल तक की जेल हो सकती है।
I am happy wild life,you did your job, indian top news paper is publishing that i am in jail,well,now listen to me u morons i am at my home relaxing and Modi will Die in hell iA
Pakistani pop singer threatens PM Modi with python, faces jail https://t.co/Vc63FceHnl via @indiatoday— Rabi Pirzada (@Rabipirzada) September 15, 2019
इस नोटिस से हैरान-परेशान राबी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को ट्वीट करके उन लोगों को सबक सिखाने की मांग की है, जो भारत का साथ दे रहे हैं।
राबी ने लिखा- आपको वाइल्ड लाइफ़ वाले लोगों को पुरस्कार देना चाहिए, जो भारत के लिए काम कर रहे हैं, क्योंकि अब भारत को लग रहा है कि मुझे जेल होगी। मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं एक बहादुर कश्मीरी लड़की हूं। मैंने मोदी को ख़ुद धमकी दी थी। अगर आप मुझे सपोर्ट करना चाहते हैं तो अपनी सरकार में ऐसे गद्दारों को रोकिए, जो मोदी सरकार की मदद कर रहे हैं।
राबी कुछ साल पहले तब ख़बरों में आयी थीं, जब सलमान ख़ान और भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री का विरोध किया था। कुछ दिनों पहले राबी कश्मीर पर एक विवादित गाने को लेकर भी चर्चा में रही थीं। पाकिस्तान के और भी कलाकार कश्मीर को लेकर भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगलते रहते हैं, जिनमें वीना मलिक का नाम प्रमुख है।