भारत vs ऑस्ट्रेलिया : भारत का वनडे सीरीज में पलड़ा रहेगा भारी, जानिए क्यों

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज हैदराबाद में शनिवार से शुरू होगी। टीम इंडिया भले ही ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज हार चुका है लेकिन इस वनडे सीरीज में उसका पलड़ा भारी रहने के आसार है। चूंकि विश्व कप के पहले यह भारत की अंतिम इंटरनेशनल सीरीज है इसलिए इसका महत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

केएल राहुल और रिषभ पंत जैसे कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए विश्व कप टीम में जगह बनाने का यह अंतिम मौका है। इस वजह से इस सीरीज का महत्व बढ़ गया है। विराट कोहली को न्यूजीलैंड दौरे के बीच में से आराम दिया गया था और जसप्रीत बुमराह की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है, इसके चलते ये दोनों दिग्गज भी शीघ्र ही लय हासिल करना चाहेंगे।

भारत को पहली बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों अपने घर में टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। अब ये दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी। यदि आंकड़ों पर नजर डाले तो इनके बीच अभी तक 131 वनडे हो चुके हैं जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 74 और भारत ने 47 मैच जीते। इनके 10 मैच बेनतीजा रहे।

इसके बावजूद शनिवार से प्रारंभ होने वाली सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहेगा क्योंकि यहां इन दो टीमों के बीच हुई पिछली तीन सीरीज पर भारत ने कब्जा जमाया है। भारत में इन टीमों के बीच अभी तक 8 वनडे सीरीज हुई जिनमें से भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 4-4 सीरीज जीती है। ऑस्ट्रेलिया 2009 के बाद से भारत में कोई वनडे सीरीज नहीं जीत पाया है। भारत ने इस वर्ष जनवरी में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। विराट कोहली की टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में कंगारू टीम के खिलाफ जीत की लय को बनाए रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

ऑस्ट्रेलिया ने भले ही टी20 सीरीज में सफलता प्राप्त कर ली, लेकिन वनडे फॉर्मेट में उन्हें स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों और मिचेल स्टार्क जैसे घातक गेंदबाज की कमी खलेगी।

भारत वि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (भारत में)

1984-85 ऑस्ट्रेलिया विजेता 3-0 (5)
1986-87 भारत 3-2 (6)
  • 2000-01 ऑस्ट्रेलिया 3-2 (5)
  • 2007-08 ऑस्ट्रेलिया 4-2 (7)
  • 2009-10 ऑस्ट्रेलिया 4-2 (7)
  • 2010-11 भारत 1-0 (3)
  • 2013-14 भारत 3-2 (7)
  • 2017-18 भारत 4-1 (5)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com