अनुशासन का डंडा दिखाने और बार-बार चेतावनी देने के बाद भी भाजपा के कुछ विधायकों की जुबान काबू में नहीं हैं। वे कोई न कोई विवादित बयान देकर संगठन की जान आफत में डाल रहे हैं। उनके मामलों पर पार्टी नेतृत्व को सफाई देते नहीं बन रहा है।

रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल को सोशल मीडिया पर उनके एक विवादित वीडियो का संज्ञान लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में उन्हें एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। उन्होंने ताकीद किया है कि पार्टी को एक हफ्ते में यदि स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ तो वे एक तरफा कार्रवाई को बाध्य हो जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal