बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है। 40 सीटों में भाजपा 17, जेडीयू 17 और एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से जारी अटकलों पर भी विराम लग गया है। सीट बंटवारे के लिए हुई बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ बिहार सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उनके बेटे सांसद चिराग पासवान मौजूद थे। इस मौके पर अमित शाह ने 2019 में 2014 से ज्यादा सीटों को जीतने का दावा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि रामविलास पासवान को आगे आने वाले राज्यसभा चुनाव में एनडीए का प्रत्याशी बनाया जाएगा।