भोपाल में 4 बदमाशों ने मिलकर एक महिला की भांजी के सामने फिल्मी स्टाइल में रेप किया है. 2 बदमाशों ने महिला के हाथ और पैर पकड़ लिए और उसके बाद 1 बदमाश ने भांजी को काबू किया और गैंग लीडर ने महिला का रेप किया. इस मामले को रेलवे स्टेशन के पास का बताया जा रहा है.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि ”गैंगलीडर रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों का सुपरवाइजर है और पुलिस ने आईपीसी की धारा 376(डी) के तहत केस दर्ज कर लिया है.”
रेलवे पुलिस (जीआरपी) के मुताबिक ”बीती रात महिला अपनी भांजी के साथ झांकियां देखने गई थी. झांकी से कुछ दूरी पर एक अंधेरे वाली जगह पर 4 आरोपियों ने महिला और उसकी भांजी को पकड़ लिया और इनमें से एक ने महिला के साथ रेप किया. इस घटना के बाद महिला नजदीकी हनुमानगंज थाने पहुंची लेकिन घटना जीआरपी के इलाके में होने के कारण पुलिस पीड़ित महिला को लेकर जीआरपी थाने गई.
महिला ने बताया कि चार लोगों में दो आरोपियों ने उसके हाथ और पैर को पकड़ा जबकि एक आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया. वहीं एक आरोपी इस दौरान उसकी भांजी को पकड़ कर खड़ा रहा.” इस मामले में पीड़ित महिला की भांजी ने पुलिस को बताया कि ”घटना के दौरान उसने दो आरोपियों के नाम सुने थे क्योंकि वे आपस में बात कर रहे थे. उनमें से दो के नाम राजेश और राकेश थे.”
इस मामले में पुलिस ने महिला और उसकी भांजी के बताए गए नाम के आधार पर जीआरपी ने तफ्तीश शुरू की और पाया कि जिन चार लोगों ने घटना को अंजाम दिया है उनमें से एक भोपाल रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मी है तो वहीं दूसरा उसका सुपरवाइजर है. इसी के साथ पीडि़ता की शिकायत के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.