उपनगरीय कांदिवली में गुरुवार को दोपहर बाद एक नवजात बच्ची की 21 मंजिला इमारत से फेंककर हत्या कर दी गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह वारदात लालजी पाड़ा इलाके में झुग्गी पुनर्वास प्राधिकार (एसआरए) योजना के तहत बनी बहुमंजिला इमारत में हुई।
किसी अज्ञात ने जय भारत कांप्लेक्स नामक इस इमारत के ऊपरी मंजिल के बाथरूम से नवजात को नीचे फेंक दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्ची का जन्म घंटे भर पहले हुआ होगा, क्योंकि उसका गर्भनाल घटना के समय भी जुड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्ची को किस मंजिल और किस फ्लैट से फेंका गया है। बच्ची के शव को सुरक्षा गार्ड ने देखा और लोगों को इसके बारे में जानकारी दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच और लोगों से पूछताछ कर रही है। कांदिवली थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।