कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार ने विकास परियोजनाओं को गति देने पर ध्यान नहीं दिया है। भद्रवाह में उनके कार्यकाल में जो प्रोजेक्ट शुरू किए गए थे, वे आज भी उसी गति से चल रहे हैं। यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन सरकार ने क्षेत्रवासियों को निराश किया है।
आजाद तीन दिनी दौरे में दूसरे दिन गुरुवार को जम्मू कश्मीर के भद्रवाह दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने भद्रवाह की विभिन्न चालू परियोजनाओं की गति की समीक्षा की। इसके साथ पार्टी और जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
आजाद ने टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर, टिलिगढ़ कांप्लेक्स आदि प्रोजेक्टों का जायजा लिया। उन्होंने भद्रवाह की विकास परियोजनाओं की प्रगति पर असंतोष जताते हुए कहा कि सरकार ने भद्रवाह को नजरअंदाज किया है। क्षेत्र में सड़क संपर्क के साथ अन्य बुनियादी ढांचे के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है।