झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड के अंतर्गत आने वाले देंगोडीह गांव में एक महिला के साथ उसका ही भतीजा दुष्कर्म कर रहा था। लेकिन इस मामले की शिकायत के बाद स्थानीय महिलाओं की पंचायत ने निर्वस्त्र कर उसके बाल काट डाले। बहरहाल पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत कर इन्साफ की गुहार लगाई है।

पीड़िता की माने तो पिछले 3 महीने से पति की अनुपस्थिति में उसका भतीजा लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था और जब यह बात उसने लोगों को बताई तो उस पर ही सारा इल्जाम लगाकर पंचायत में उसे निर्वस्त्र किया गया और उस से बाल काट कर उसे ही सजा दी गई।
फिलहाल पंचायत के इस तुगलकी फरमान और सजा के बाद पीड़िता और उसका पूरा परिवार सदमे में है। जिस दिन महिलाओं की भरी पंचायत में पीड़िता को सजा सुनाई गई, उसके एक दिन पूर्व ही इसका पति घर वापस लौटा था और उसे इस घटना के संबंध में कुछ भी पता नहीं था।
जब उसकी पत्नी को महिलाओं के कथित पंचायत में घर से ले जाया जा रहा था तो उसने रोकने की कोशिश भी की, किन्तु उसका सुनने वाला कोई नहीं था।
इस मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एससी एम तमिल वानन ने बताया है कि 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले के लिए सुपर विजन के लिए एसडीपीओ को आदेश दिए गए है। इस महिला के साथ हुए अमानवीय वर्ताव से पंचायत के मुखिया राजीव पांडे भी हैरत में है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal