बड़ी खबर: सुशांत को उनकी बहन प्रियंका ही दवाइया खाने को कहती थी सामने आई मैसेनजर एप पर हुई बातचीत

सुशांत केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. सुशांत और उनकी बहन प्रियंका की चैट का खुलासा हुआ है. मीडिया को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि 8 जून को जब रिया चक्रवर्ती सुशांत के घर पर मौजूद थीं तब एक्टर अपनी बहन प्रियंका से बात कर रहे थे.

सुबह 10 बजे के करीब सुशांत बहन प्रियंका से बात कर रहे थे. इस दौरान प्रियंका ने सुशांत को 1 हफ्ते तक Librium capsule लेने को कहा था. फिर नाश्ते के बाद nexito 10mg हर दिन एक खाने को कहा था. ये सारी बातचीत मैसेनजर एप पर हुई थी.

सूत्र के अनुसार, प्रियंका ने अपने भाई को SOS के लिए Lonazep tablet साथ में रखने को कहा था. ताकि एंजाइटी अटैक आने पर सुशांत इसका इस्तेमाल कर सके. सुशांत ने प्रियंका को बताया था कि इन दवाइयों को खरीदने के लिए उन्हें प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत होगी. जिसके बाद प्रियंका ने प्रिस्क्रिप्शन अरेंज की थी.

इस मैसेज ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि कैसे सुशांत को डॉक्टर को दिखाए बिना और उनकी हालत देखे बिना उन्हें मैटिकेशन दी जा रही थी. सूत्र ने मीडिया को कंफर्म किया कि डॉक्टर तरुण कुमार सुशांत के फैमिली फ्रेंड थे. डॉक्टर ने ही इन दवाइयों को प्रिस्क्राइब किया था. इसके लिए सुशांत के फैमिली मेंबर्स से कंसल्ट किया गया था.

सूत्र बताते हैं कि प्रियंका ने सुशांत को मैसेज कर बताया था कि उनकी दोस्त जानी मानी डॉक्टर है और एक्टर की मुंबई के बेस्ट डॉक्टर्स से कनेक्ट करने में मदद कर सकती हैं. प्रिंयका ने फिर प्रिस्क्रिप्शन शेयर किया और सुशांत को इस बारे में इंफॉर्म किया. जो दवाईयां प्रियंका ने सुशांत के लिए दी थीं वो Librium , Nexito 10 mg और Lonazep थीं.

प्रियंका- पहले एक हफ्ते तक Librium लो फिर नाश्ते के बाद रोजाना एक बार nexito 10 mg लो. Lonazep साथ में रखो जब भी एंजाइटी अटैक आए ले लेना.
सुशांत- ओके सोनू दी.
सुशांत-  कोई भी इन दवाइयों को प्रिस्क्रिप्शन के बिना नहीं देगा.
प्रियंका- मुझे देखने दो अगर मैं मैनेज कर सकूं तो.
इसके बाद प्रियंका ने अपने भाई सुशांत को एक मिस्ड वॉइस कॉल की.
प्रियंका- बाबू मुझे फोन करो. मुझे प्रिस्क्रिप्शन भेजनी है.
प्रियंका- मेरी दोस्त एक जानी मानी डॉक्टर है जो तुम्हें मुंबई के बेस्ट डॉक्टर्स से कनेक्ट कर सकती है. सब कॉन्फिडेंशियल है. इसलिए परेशान मत होना.
प्रियंका- बस कॉल करो.
प्रियंका- एक अटेचमेंट भेजा है (प्रिस्क्रिप्शन)
प्रियंका- बाबू ये प्रिस्क्रिप्शन है.
प्रियंका-ये दिल्ली से है लेकिन ये मैटर नहीं करना चाहिए. अगर कुछ हुआ हो तो इसे ऑनलाइन कंसलटेशन बता सकते हैं.
सुशांत- ओके, थैंक्यू सो मच सोना दी.

Librium कैप्शूल एंजाइटी और तेजी से शराब छुड़वाने के ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल की जाती है. इसे सर्जरी से पहले डर को भगाने और एंजाइटी के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाता है. ये मेडिकेशन ड्रग्स की श्रेणी से ताल्लुक रखता है जिसे benzodiazepines कहा जाता है. जो दिमाग और तंत्रिकाओं पर असर डालती है ताकि शांत प्रभाव पैदा किया जा सके.

Nexito 10 MG Tablet का प्रयोग डिप्रेशन और एंजाइटी डिसऑर्डर को सामान्य करने के लिए इस्तेमाल की जाती है. Lonazep Tablet एक प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन है, जो मिर्गी के दौरे, घबराहट और एंजाइटी का इलाज करने के लिए इस्तेमाल की जाती है. ये दवाई तंत्रिका कोशिकाओं की असामान्य और एक्सेसिव एक्टिविटी को कम करने और दिमाग को शांत करने में मदद करता है.अभी तक सुशांत के परिवार ने यही कहा है कि उन्हें एक्टर की बीमारी के बारे में कुछ नहीं पता था.

इस चैट से ये खुलासा हुआ है कि सुशांत के घरवालों को एक्टर की बीमारी की डिटेल में जानकारी थी. एक्टर के परिवार ने कहा था कि रिया सुशांत को मेडिकेशन देती थी लेकिन चैट से खुलासा हुआ है कि प्रिंयका ने सुशांत को मेडिकेशन दी. प्रियंका 8 जून को सुशांत के संपर्क में थी. रिया ने 12 बजे के बाद घर छोड़ा था. वहीं प्रियंका की सुशांत से सुबह 10 बजे बात हुई थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com