सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नेपोटिज्म और खेमेबाजी का मुद्दा गरमाया हुआ है। ट्विटर पर आज सुबह से आदित्य पंचोली के बेटे और अभिनेता सूरज पंचोली टॉप ट्रेंडिंग में बने हुए हैं। एक पोस्ट को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
सूरज को लेकर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान और सूरज पंचोली रिलेशनशिप में थे जिसके बारे में सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत को पता था।
दिशा प्रेग्नेंट थीं लेकिन सूरज इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे। सुशांत और दिशा के बीच अच्छी दोस्ती थी ऐसे में उन्होंने सूरज से इस बारे में बात की। दोनों के बीच काफी बहस भी हुई थी। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं हालांकि इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
इसी के साथ सोशल मीडिया पर एक बार फिर से नेपोटिज्म का मुद्दा छाया रहा। वहीं कई लोगों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। बता दें कि सुशांत केस में पिछले कुछ दिनों से अभिनेता शेखर सुमन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। हालांकि ऐसी खबरें है कि सुशांत के घरवालों को शेखर सुमन का रवैया पसंद नहीं आ रहा है।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन से एक हफ्ते पहले दिशा सालियान ने आत्महत्या कर ली थी। दिशा ने एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी थी। पूछताछ में करीबी दोस्त ने खुलासा किया था कि पिछले कुछ दिनों से दिशा डिप्रेशन में थीं।
सुशांत केस में बताया जा रहा है कि पुलिस को अभिनेता के मोबाइल की फॉरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है और इस रिपोर्ट में जो बात सामने आई है उसे लेकर फैंस की चिंता और बढ़ गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत ने आत्महत्या करने से पहले सुबह करीब 10:15 बजे गूगल पर अपना नाम ‘Sushant Singh Rajput’ सर्च किया था। दावा किया जा रहा है कि सुशांत ने इसके बाद खुद से जुड़े कुछ न्यूज आर्टिकल और रिपोर्ट्स भी पढ़ी थीं।