रिया चक्रवर्ती को आज यानी शुक्रवार को ईडी के सामने पेश होना था. लेकिन अब वे प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगी. रिया ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का हवाला देकर अपील की है कि तब तक के लिए उनके बयान को दर्ज ना किया जाए. रिया को ईडी का समन व्हाट्सएप पर मिला था, एक्ट्रेस ने इसका जवाब ईडी को मेल कर दिया है.

सुशांत सिंह मामले की जांच के लिए बिहार से मुंबई आए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारनटीन से रिलीज कर दिया है. मालूम हो, बीएमसी के अधिकारियों ने उन्हें मुंबई आने पर जबरन क्वारनटीन कर दिया था.
बीएमसी के इस कदम की काफी आलोचना हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी सुनवाई के दौरान कहा था कि इससे गलत संदेश गया है. बिहार के डीजीपी ने भी इसपर नाराजगी जताई थी. गुरुवार को मुंबई आई पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम बिहार लौट गई है.
रिया चक्रवर्ती को भी शुक्रवार यानी आज ईडी के सामने पेश होना है. लेकिन अभी तक रिया ने एजेंसी द्वारा भेजी गई मेल का जवाब नहीं दिया है. रिया का फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है. सुशांत के दोस्त और क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर को भी एजेंसी ने समन भेजा है. उन्हें शनिवार को ईडी के सामने पेश होना है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal