बड़ी खबर: यूपी के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पिता-पुत्र पर फायरिंग की गई. यह मामला थाना हरदुआगंज के गांव कोंडला का है.

बताया जा रहा है कि कुछ लोग बीच रास्ते में शराब पी रहे थे. इन दबंगों से बीच रास्ते में खड़ी बाइक को हटाने के लिया कहा गया. इस बात पर विवाद बढ़ गया और हमलावरों ने बाप-बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पति की हालात गंभीर बताई जा रही है.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स और आला अधिकारी पहुंचे. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित की दी गई तहरीर के आधार पर तीन भाइयों समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी गई है.

जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके के गांव माजरा कोंडला के रहने वाले 60 साल के किसान गिरीश कुमार बाजार गए हुए थे. रात को वापस आते समय सड़क के बीचों बीच कुछ दबंग बाइक खड़ी कर शराब पीते नजर आए.

न्होंने जब बाइक हटाने को कहा तो शराबी पी रहे युवकों ने अभद्रता करते हुए गिरीश के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसकी जानकारी मिलने पर गिरीश के पुत्र दीपक और नेत्रपाल सिंह मौके पर आ गए. जिन्होंने अपने पिता के साथ हो रही मारपीट का विरोध किया तो दबंगों ने पिस्टल लहराते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

इस फायरिंग में चार गोलियां नेत्रपाल सिंह के पेट, सीने, गर्दन और पीठ पर लगी. गिरीश को भी दो गोलियां लगी. इधर फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित होते देख आरोपी हवा में तमंचा लहराते हुए भाग खड़े हुए.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और आला अधिकारी पहुंच गए. जिन्होंने घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 26 साल के नेत्रपाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

वहीं गिरीश की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें जेएन मेडिकल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है. एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से फॉरेंसिंग टीम ने सैंपल जुटा लिए हैं.

वहीं पीड़ित परिवार की दी हुई तहरीर के आधार पर क्षेत्र के माजरा दारापुर निवासी तीन सगे भाइयों समेत आठ लोगों को नामजद कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सभी की तलाश में जुटी हुई है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com