2021 करण जौहर के लिए नई खुशखबरी लेकर आने वाला है. वो बॉलीवुड ने नंबर वन प्रोड्यूसर हैं और अगले कुछ सालों में उनकी बड़े बजट वाला काफी फिल्में आने वाली हैं. सबसे बड़े स्टार्स उनके साथ काम करने वाले हैं. ऐसे में करण को प्रोजेक्ट्स चलाने के लिए काफी पैसे की जरूरत पड़ने वाली है. करण जौहर की इसी जरूरत को पूरा करने आ रहे हैं भारत के जाने-माने कारोबारी गौतम अडानी.
बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से खबर प्रिंट की है कि गौतम अडानी करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहे हैं इस बारे बातचीत शुरू हो चुकी है. गौतम अडानी पिछले कुछ साल में तेजी से बड़े हुए हैं और मुंबई की इलेक्ट्रिसिटी से लेकर मुंबई एयरपोर्ट तक उन्होंने अपनी कंपनी में खरीद लिया है.
करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन सबसे बड़ी और ज्यादा फिल्में बनाती है. रणवीर-आलिया और अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र अभी बनकर पूरी नहीं हुई है और इसका बजट 300 करोड़ रुपए से ऊपर चला गया है. इसके अलावा जुग जुग जियो, शेरशाह, रणभूमि, दोस्ताना 2 से लेकर सूर्यवंशी, दीपिका की एक फिल्म और तख्त जैसी बड़े बजट की फिल्में इस साल रिलीज की जा सकती हैं.
इसके अलावा करण जौहर का प्रभाव साउथ की फिल्मों में भी तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने लाइका कंपनी के साथ 5 फिल्मों की डील साइन की है. जिसने 2.0 जैसी महंगी फिल्म बनाई थी. जाहिर है इसके लिए करण को काफी पैसे की जरूरत पड़ने वाली है. ऐसे में वो भी ऐसा पार्टनर ढूंढ रहे होंगे जो उनकी कंपनी में पैसा पंप कर सके.
भारत के सबसे सफल उद्योगपतियों में शामिल हैं. कभी स्कूटर से चलने वाले इस शख्स ने बिजनेस में सफलता की ऐसी ऊंचाइयों को छुआ कि अब पूरे देश ही नहीं दुनिया में उनका डंका बजता है. वो अब करीब 10 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. यूपी में उनके ग्रुप ने 35 हजार करोड़ का निवेश किया है.
अगर ये डील हो जाती है और अडानी करण के पार्टनर बन जाते हैं तो बॉलीवुड के लिए अच्छे दिन आने की उम्मीद है क्योंकि बड़ी फिल्में बनाने के लिए बड़े पैसे की जरूरत होती है जो बड़े बिजनेसमेन की निवेश करके इसे पूरा कर सकते हैं.