बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त मुंबई में lung cancer का इलाज करवा रहे हैं। संजय दत्त कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में कीमोथैरेपी का पहला चरण पूरा कर चुके हैं। कैंसर के इलाज के बीच संजय दत्त मंगलवार शाम अचानक दुबई पहुंच गए। संजय दत्त के साथ उनकी पत्नी Maanayata Dutt भी दुबई पहुंची हैं।

संजय दत्त और मान्यता दत्त मंगलवार को चार्टर्ड फ्लाइट से दुबई पहुंचे। वे अपने दोनों बच्चों Shaharaan और Iqra से मिलने दुबई गए हैं। उनके दोनों बच्चे दुबई से क्लासेस अटैंड कर रहे हैं। संजय दत्त की अपने बच्चों से मिलने की इच्छा हुई, इसलिए वे उनसे मिलने दुबई पहुंच गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय दत्त सात या 10 दिनों में वापस मुंबई लौट सकते हैं।
संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने फिल्म इम्तिहान के गाने ‘रूक जाना नहीं तू कहीं हार के’ की कुछ लाइनें लिथी है। उन्होंने लिखा, ‘हमें अपनी जिंदगी के बेस्ट दिनों को वापस लाने के लिए बुरे दिनों से लड़ना होगा। कभी हारना मत।’
संजय दत्त की कई फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं, जबकि कई फिल्मों की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई हैं। भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं, वही शमशेरा, पृथ्वीराज और KGF2 की शूटिंग अभी बाकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal