मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अप्रैल को कोरोनावायरस का टीकाकरण करा सकते हैं। इसे लेकर सिविल अस्पताल में तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस तरह की व्यवस्था बनाई गई है कि मुख्यमंत्री के आने पर अन्य लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
सिविल अस्पताल के डायरेक्टर सुभाष चंद्रा ने बताया कि अभी अधिकृत तौर पर प्रोटोकॉल नहीं आया है, लेकिन अस्पताल में तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री के आने पर उनका टीकाकरण करने के लिए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
अस्पताल में पहले से पंजीयन कराने वाले अथवा उस दिन टीकाकरण कराने आने वालों को भी टीका लगाया जाएगा। यहां दो अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं। ऐसी स्थिति में एक बूथ पर मुख्यमंत्री का टीकाकरण किया जाएगा तो दूसरे पर अन्य लोगों का टीकाकरण चलता रहेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
