गुजरात के अहमदाबाद में 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक छात्र ने केमिस्ट्री की आंसर शीट में अश्लील बातें लिख दिया. उसने अपनी एक महिला रिश्तेदार, घर की नौकरानी और फिल्म अभिनेत्री के बारे अपनी सेक्सुअल फैंटेसी लिखी है. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, केमिस्ट्री की आंसर शीट चेक कर टीचर उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने देखा कि कॉपी में अश्लील बातें लिखी हुई हैं. छात्र ने एक महिला रिश्तेदार, नौकरानी और फिल्म अभिनेत्री को लेकर अपनी सेक्सुअल फैंटेसी लिख दी. छात्र के खिलाफ दी गई शिकायत के आधार पर चीटिंग का केस दर्ज करते हुए रिजल्ट पर रोक लगा दी गई है.
बोर्ड के नियमों के मुताबिक, परीक्षा के दौरान कॉपी पर कुछ भी ऐसा लिखने का दंड देते हुए छात्र पर चीटिंग का केस दर्ज किया जाता है. छात्र को स्पष्टीकरण के लिए परीक्षा सुधार समिति के समक्ष बुलाया गया था, जिसमें छात्र कुछ भी सफाई देने में असफल रहा. जीएसएचएसईबी अध्यक्ष एजे शाह के मुताबिक बोर्ड ने छात्र के रिजल्ट पर रोक लगा दिया है.