आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे कुछ खास सितारों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी भरपाई आज तक बॉलीवुड में नहीं हुई है. ऐसे सितारे इतिहास में कभी दोबारा देखने को नहीं मिल पाए.

अमरीश पुरी
कहते है शुरू में अमरीश पूरी को इनकी भारी आवाज के लिए काम नहीं मिला था. लेकिन एक बारे जब ये फिल्मो में आ गए तो इनकी आवाज ही इनकी ताकत बन गई और बॉलीवुड फिल्मो में एक विलन के रोल को इन्होने नयी पहचान दिलाई. इनकी तरह विलेन का किरदार निभाने वाला एक्टर बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में नहीं है.
कादर खान
कादर खान का हाल ही में निधन हुआ है. इन्होने बॉलीवुड में 300 से ज्यादा फिल्मों में कॉमेडी के साथ साथ हर तरह के रोल किया है. जब से इन्होने बॉलीवुड में काम करना बंद किया है तब से अभी तक कोई भी इनकी तरह नहीं आया है.
श्रीदेवी
श्रीदेवी को बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार कहा गया था. इन्होने एक्टिंग करते करते बॉलीवुड को अलविदा कहा. मरने के बाद भी इनकी एक फिल्म रिलीज़ हो चुकी है. श्रीदेवी की मौत 54 साल की उम्र में दुबई में हुई थी. अचानक हुई इस मौत से हर कोई सदमे में आ गया था. श्रीदेवी जैसी अभिनेत्री आज तक बॉलीवुड में दूसरी नहीं हुई है.
राजकुमार
अपनी एक्टिंग के साथ अपनी आवाज से दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने वाले राजकुमार की आवाज के लोग दीवाने हुआ करते थे. आज तक बॉलीवुड में इनसे बेहतर डायलाग डिलीवरी देने वाला कोई एक्टर नहीं हुआ. राजकुमार का निधन हुए 20 साल से ज्यादा हो चुके है लेकिन लोग आज भी इनके दीवाने है. सौदागर और तिरंगा जैसी इनकी फिल्मे आज भी लोग बहुत चाव से देखते है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal