बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पंगा में कबड्डी कोच का किरदार निभाती नजर आई थीं. अश्वनी अय्यर तिवारी निर्देशित इस फिल्म में उनका किरदार काफी इंप्रेसिव था लेकिन फैन्स को इंतजार था उस फिल्म का जिसमें वह लीड रोल में नजर आएं. हालांकि आधिकारिक रूप से तो नहीं लेकिन कहा जा सकता है कि अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने अपनी फिल्म का ऐलान कर दिया है.

ऋचा ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है जिसमें वह सिल्क कॉटन साड़ी और चेक वाला ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं. हालांकि कैप्शन में उन्होंने फिल्म के बारे में कुछ नहीं बताया है लेकिन कयास ये लगाए जा रहे हैं कि ये ऋचा चड्ढा की अगली फिल्म से उनका लुक हो सकता है. तस्वीर में उन्होंने रस्टिक जूलरी पहनी हुई है और कहा ये जा रहा है कि उनकी आने वाली फिल्म एक लव स्टोरी ड्रामा फिल्म होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक ऋचा ने हाल ही में एक फिल्म के लिए लुक टेस्ट किया था जिसकी स्क्रिप्ट उन्हें काफी पसंद आई थी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, “ये एक ऐसी फिल्म है जिसमें फिटनेस के लिहाज से देखा जाए तो ऋचा ही फिट बैठती हैं. ऋचा अपने सुझावों के साथ आई थीं और टीम ने साथ मिलकर ये लुक फाइनल किया है. अभी भी कुछ चीजें हैं जिन्हें फाइनल किया जाना बाकी है.”
हालांकि ऋचा इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हैं. वजह ये है कि ये एक ऐसा रोल है जिसे ऋचा ने पहले कभी नहीं किया है. ये उन्हें सिनेमा में बिलकुल अलग तरह का प्रयोग करने का मौका देगा जो उन्होंने पहले कभी नहीं आजमाया है.” बता दें कि ऋचा पिछले दिनों CAA और NRC का विरोध करने को लेकर काफी चर्चा में रही थीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal