जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी ये मूवी मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है. फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट ईशान खट्टर हैं. धड़क जहां जाह्नवी की पहली फिल्म है, वहीं ईशान की दूसरी. जाह्नवी-ईशान पिछले कई दिनों से मूवी का नॉनस्टॉप प्रमोशन कर रहे हैं. मूवी को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज बना हुआ है.
हाल ही में धड़क की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जहां मौजूद सेलेब्स ने मूवी की खूब तारीफ की है. लेकिन असली परिणाम तो 20 जुलाई को आने वाला है. जब ऑडियंस के बीच फिल्म रिलीज होगी. धड़क बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी इसका अंदाजा ओपनिंग वीकेंड में लग जाएगा. लेकिन सवाल ये है कि क्या जाह्नवी-ईशान के रोमांस से भरपूर ‘धड़क’ बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी? हम आपको बता रहे हैं धड़क के हिट होने की 6 बड़ी वजहें…
#1. सैराट लवर्स देखेंगे धड़क
धड़क 2016 की मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है. इसे मराठी सिनेमा की बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में गिना जाता है. सैराट को नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया था. सैराट में आर्ची-परश्या की सिंपल लव स्टोरी ने सभी का दिल जीता था. जब धड़क का ट्रेलर और गाने रिलीज हुए तो सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसकी सैराट से तुलना की. साथ ही धड़क का मजाक उड़ाते हुए फनी मीम्स भी बनाए. ट्रोलिंग के बीच ये कहना गलत नहीं होगा कि सैराट को पसंद करने वाले लोग धड़क को जरूर देखना चाहेंगे. चाहे वे ट्रोलिंग के मकसद से हो या तुलनात्मक नजरिए से.
#2. श्रीदेवी की बेटी होने के नाते फैंस में जाह्नवी का क्रेज
जाह्नवी कपूर की सबसे बड़ी पहचान ये है कि वे भारतीय सिनमा की पहली फीमेल सुपरस्टार रहीं श्रीदेवी की बेटी हैं. श्रीदेवी ने करीब 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उनकी एक्टिंग का कोई सानी नहीं था. अपने इसी टैलेंट की बदौलत उन्होंने कई सालों तक बॉलीवुड में राज किया. श्रीदेवी की बेटी होने के नाते लोगों में जाह्नवी को पर्दे पर देखने का खास क्रेज है. जाह्नवी की श्रीदेवी से तुलना हो रही है. लुक्स में तो वे बिल्कुल अपनी मां पर गई हैं. लेकिन क्या एक्टिंग में भी वे श्रीदेवी के जैसा मुकाम हासिल कर पाएंगी, ये तो धड़क देखने के बाद ही पता चलेगा.
#3. 2018 की पहली हार्डकोर रोमांटिक मसाला फिल्म
हार्डकोर रोमांटिक ड्रामा फिल्मों का हमेशा से ही क्रेज रहा है. धड़क 2018 की पहली रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इसलिए भी लोगों में इसे लेकर उत्सुकता बनी हुई है. वैसे अप्रैल में वरुण धवन की मूवी अक्टूबर रिलीज हुई थी. लेकिन वो एक साइलेंट रॉमेंटिक ड्रामा थी. वहीं धड़क में हर वो एक मसाला है जो एक कंप्लीट एंटरटेनर साबित होगी. जाह्नवी की डेब्यू फिल्म रोमांस, ड्रामा, ट्रेजडी, म्यूजिक, डांस, कॉमेडी के हर मसाले से भरपूर है.
धड़क को बॉक्स ऑफिस पर सिंगल रिलीज का फायदा मिलेगा. जुलाई में धड़क के अलावा कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. 29 जून को संजू रिलीज हुई थी. इसके बाद 13 जुलाई को सूरमा. ऐसे में धड़क का रिलीज होना मूवी लवर्स के लिए ट्रीट से कम नहीं है. हालांकि 27 जुलाई को संजय दत्त स्टारर ‘साहिब बीबी और गैंगस्टर-3’ रिलीज होगी. लेकिन संजय दत्त की फिल्म का बिजनेस धड़क को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाएगा. वैसे भी दोनों फिल्मों का कंटेंट एकदम हटके है.
#5. शशांक खेतान का डायरेक्शन
धड़क को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. उनके डायरेक्शन में बनी ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने दो फिल्में बनाईं, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं. ये थीं हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया. ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ का लाइफटाइम कलेक्शन 77 करोड़ था वहीं ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ने 117 करोड़ का कलेक्शन किया था. रोमांटिक फिल्मों को डायरेक्ट करने का शशांक का अंदाज ऑडियंस को कनेक्ट करता है. ऐसे में कहा जा सकता है धड़क के साथ वे अपनी हिट फिल्मों की हैट्रिक बनाएंगे.
#6. करण जौहर का बैनर, एग्रेसिव प्रमोशन
धड़क को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है. बॉलीवुड में कईयों के गॉदफादर बन चुके करण जौहर ने धड़क के जरिए जाह्नवी-ईशान का करियर संवारने की ठानी है. वे जानते हैं कि कैसे न्यूकमर को बॉलीवुड में हिट कराना है. धड़क का प्रमोशन काफी एग्रेसिव तरीके से हुआ है. कई शहरों में जाकर जाह्नवी-ईशान ने फिल्म को प्रमोट किया है. करण जौहर का बैनर होने के चलते धड़क की मार्केटिंग और प्रमोशनल स्ट्रैटजी शानदार रही है.