बैरागढ़ कलां स्थित सांई विकलांग एंव अनाथ सेवा आश्रम में पुलिस ने सोमवार को तलाशी अभियान चलाया। एक घंटे की तलाशी के दौरान आश्रम से पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। हालांकि आसपड़ोस के लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं । इधर, तीन ज्यादती के मामलों गिरफ्तार केयरटेकर के 19 वर्षीय बेटे अभिषेक को जेल भेज दिया गया है। जांच में सामने आया है कि छात्राओं ने सामाजिक न्याय विभाग के अफसर से भी शिकायत की थी लेकिन उसे दबा दिया गया।
करीब दो साल पहले होशंगाबाद की मालाखेडी में सांई विकलांग आश्रम सेवा सेंटर था। इसके संचालक एमपी अवस्थी है। इस आश्रम के संचालक एमपी अवस्थी पर आरोप है कि वह मूक बधिर छात्राओं से मालिश कराकर दुष्कर्म करता था। होशंगाबाद में छात्राओं ने सामाजिक न्याय विभाग से आरोपित की शिकायत भी की, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ हॉस्टल बंद कर दिया गया।