मैनचेस्टर में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रनों से बुरी तरह शिकस्त दी। एक तरफ, इस बेहतरीन जीत के बाद हमेशा की तरह कोहली की कप्तानी की खूब तारीफ की जा रही है।

दूसरी तरफ इंग्लिश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर शेयर किए जा रहे वीडियो से काफी परेशान हैं। स्टोक्स इस हद तक परेशान हैं कि उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करने की बात कह दी है। सोशल मीडिया पर एक जोक खूब वायरल हो रहा है। इसमें बेन स्टोक्स के हवाले से बताया जा रहा है कि जब भी भारतीय टीम विकेट लेती है, उन्हें काफी खुशी होती है। वो इसलिए क्योंकि जब भी भारतीय गेंदबाज विकेट लेते हैं तो विराट कोहली स्टोक्स का नाम लेते हैं। आप उनके होठों को देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि वे बेन स्टोक्स कहते हैं। एक उत्तर भारतीय गाली के शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
https://twitter.com/jaavedjaaferi/status/1138654591916990466
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal