बॉलीवुड के किंग ख़ान यानी शाह रुख़ ख़ान रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे। शाह रुख़ के साथ उनकी बेटी सुहाना ख़ान भी थीं। इन दोनों बाप-बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही हैं! दुनिया के हर पिता की तरह शाह रुख़ भी अपनी बेटी सुहाना से बेहद प्यार करते हैं और उनको लेकर वो काफी प्रोटेक्टिव भी हैं।
यह कहना गलत न होगा कि आज का दौर स्टार डॉटर्स का दौर है। चाहे वो श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर हो या सैफ़ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली ख़ान या फिर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ये सब सुर्खियां बटोर रही हैं। ये स्टार डॉटर्स अपनी डेब्यू फ़िल्मों के लिए चर्चा में रहती हैं। इन सबके बीच शाह रुख़ ख़ान की स्टार बेटी सुहाना ख़ान भी लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं! एयरपोर्ट पर पापा शाह रुख़ संग कुछ इस अंदाज़ में दिखीं सुहाना! सुहाना का कॉन्फिडेंस अब देखते ही बनता है। साथ में किसी केयरिंग पिता की तरह शाह रुख़ ख़ान भी नज़र आ रहे हैं।