
जस्टिन बीबर के इस फैन से आजतक की टीम की मुलाकात हुई जो अपना घर, नौकरी और शहर छोड़ मुम्बई भाग आए हैं. जी हां, जस्टिन बीबर के इस फैन का नाम है रमेश भट्ट. रमेश 22 साल के हैं और जस्टिन बीबर के बहुत बड़े फैन हैं. उत्तराखंड के रहने वाले रमेश को जबसे पता चला है कि जस्टिन मुम्बई आ रहे हैं तभी से वो काफी एक्ससाइटेड हैं. अपना सब कुछ छोड़छाड़ कर पिछले एक हफ्ते से मुम्बई में अपना डेरा जमाए हुए हैं.
रमेश पिछले एक हफ्ते है मुम्बई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जस्टिन जिस होटल में ठहरे है वहां के चक्कर लगा रहे हैं जिससे की एक बार ही सही पर वो अपने चहेते सिंगर बीबर की एक झलक पा सकें. रमेश दिल्ली में एक फार्मेसी कंपनी में काम करते हैं और उनकी नौकरी लगे अभी सिर्फ 3 महीने ही हुए हैं. फिर भी वो जस्टिन बीबर के लिए अपनी नौकरी छोड़ मुम्बई आ गए हैं. जस्टिन बीबर के ‘Sorry’ और ‘Purpose’ ये दो गाने रमेश को बहुत पंसद हैं. इस अनोखे फैन को देखकर ये तय हो गया है कि ना सिर्फ विदेश में बल्कि हमारे देश मे भी जस्टिन बीबर के एक से बढ़कर एक फैन्स है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal