सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं के अब एक के बाद एक काले कारनामे खुलकर सामने आने लगे है | हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक बीजेपी नेता ने अपनी ही पार्टी के चेहरे पर कालिख पोत दी है | दरअसल, यूपी के ग्रेटर नोएडा में यूपी पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर वहां आयोजित मुजरा कार्यक्रम का खुलासा किया है| और यह मुजरा कार्यक्रम कोई और नहीं बल्कि स्थानीय भाजपा नेता द्वारा आयोजित किया गया था | यूपी पुलिस ने यहां से 13 बीडीसी मेंबर और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जबकि भाजपा नेता फरार होने में कामयाब हो गया|
पाक आतंकी के इशारे पर लश्कर ने किया अमरनाथ यात्रियों पर हमला राजनाथ कर रहे है बड़ी बैठक
यह पूरा मामला शहर के कासना कोतवाली क्षेत्र का है | मिली सुचना के अनुसार बताया जा रहा है कि चंदौली में होने वाले ब्लॉक प्रमुख के उपचुनाव में अपना वोटबैंक मजबूत करने के लिए ग्रेटर नोएडा के कुछ स्थानीय बीजेपी नेताओं ने एक मकान में मुजरा कराने का प्रोग्राम रखा था, जिसमें कुछ बीडीसी मेंबर भी आमंत्रित थे|
हालांकि उनके इस कार्यक्रम की जानकारी किसी पड़ोसी ने यूपी पुलिस को कर दी | और पुलिस ने छापा मारकर पुरे कार्यक्रम भाड़ा फोड़ दिया | इस मामले में पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि. पूछताछ में पता चला कि सभी लोग चंदौली जिले के साहबगंज ब्लाक के पंचायत क्षेत्र सदस्य है | उन्होंने बताया कि चंदौली के भाजपा के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी, दादरी में रहने वाले स्थानीय भाजपा नेता के द्वारा आयोजित मुजरा कार्यक्रम में रुके थे | जिस वक्त पुलिस ने छापा मारा उस वक्त सभी नेता शराब के नशे में म्यूजिक सिस्टम पर दो महिलाओं के साथ डांस करते हुए और रंगरेलियां मना रहे थे|