सरकारी नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार विधानसभा में जूनियर क्लर्क, रिपोर्टर, पीए, स्टेनोग्राफर, अटेंडेंट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्रता रखते हैं वे बिना देरी के इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन पत्र बिहार विधानसभा की ऑफिशियल वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर भरा जा सकता है। अभ्यर्थी ध्यान रखें की आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।
ये होनी चाहिए योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 18/ 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गयी है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के अनुसार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। अटेंडेंट पदों के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये एवं एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
अन्य सभी पदों के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग को 150 रुपये का भुगतान करना होगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।