बिहार राज्य दूध को-ओपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉमफेड) ने एकाउंट्स, मार्केटिंग तथा प्रोक्योरमेंट डिपार्टमेंटों में सहायक की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कॉमफेड की इकाईयों तथा सम्बद्ध मिल्क यूनियन में तमाम डिपार्टमेंटों में कुल 142 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गये हैं। इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने के इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स कॉमफेड के आधिकारिक पोर्टल, sudha.coop पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म की सहायता से अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 8 अक्टूबर से ही आरम्भ हो चुकी है और कॉमफेड द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2020 निर्धारित की गयी है।

महत्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन करने की आरम्भिक दिनांक: 8 अक्टूबर 2020
आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 7 नवंबर 2020
पदों का विवरण:
एकाउंट्स असिस्टेंट – 39 पद
मार्केटिंग असिस्टेंट – 31 पद
प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट – 72 पद
शैक्षणिक योग्यता:
एकाउंट्स असिस्टेंट – कॉमर्स ग्रेजुएट और सम्बन्धित कार्य का दो वर्ष का अनुभव। आयु सीमा 37 वर्ष।
मार्केटिंग असिस्टेंट – किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट। आयु सीमा 37 वर्ष।
प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट – आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स में ग्रेजुएट और सम्बन्धित कार्य का दो वर्ष का अनुभव। आयु सीमा 37 वर्ष।
ऐसे करें आवेदन:
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को कॉमफेड के आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करने के पश्चात् होम पेज पर ही दिये गये अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात् नये पेज पर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करना होगा। तत्पश्चात, मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन संख्या तथा पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करके कैंडिडेट्स सम्बन्धित पद के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। अभ्यर्थी को आवेदन के वक़्त अपने 10वीं का प्रमाण-पत्र, स्नातक की अंकतालिका तथा जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो) की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। कैंडिडेट्स को ऑनलाइन सबमिट किये गये अप्लीकेशन का प्रिंट लेने के पश्चात् सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे: http://202.191.140.165/comfedaug20/
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: http://www.sudha.coop/DataFiles/CMS/file/adv%20for%20asst.pdf
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal