बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसमें पांच की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
बिहार के बेतिया में बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसमें पांच की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना जिले के लौरिया-रामनगर मुख्य मार्ग स्थित धोबनी गांव के पास की है। बताया जाता है कि लौरिया से रामनगर जा रही ट्रक और रामनगर से लौरिया आ रही बस की आमने सामने टक्कर हो गई। बस में सवार बस चालक सहित एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिस बस से टक्कर हुई है उसपर पियूष ट्रेवल्स लिखा हुआ है।
पांच यात्रियों को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया
इधर, हादसे बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच जुट गई। पुलिस ने स्थनीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं पांच की हालत गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया
बस में दबे चालक को कड़ी मशक्कत कर निकाला गया बाहर
इधर, बस में दबे बस चालक मो. आलम को पुलिस और ग्रामिणों के कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला गया और पुलिस की गाड़ी से रेफरल अस्पताल लौरिया में भेजकर प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal