बिहार की नीतीश सरकार में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. आज दोपहर करीब 12.30 बजे राजभवन में नए मंत्री शपथ ले सकते हैं, जिनमें कई बड़े नाम शामिल हैं.
दिसंबर महीने में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, लेकिन इस बार गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी बड़ी पार्टी है. ऐसे में मंगलवार के कैबिनेट विस्तार में भाजपा का दबदबा दिख सकता है.
खास बात ये है कि भारतीय जनता पार्टी के चर्चित मुस्लिम चेहरे और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. हाल ही में वो MLC बने हैं.
बीजेपी की ओर से शाहनवाज हुसैन के अलावा, सम्राट चौधरी, नितिन नवीन, संजीव चौरसिया मंत्री बन सकते हैं. जबकि जदयू की ओर से जमा खां, संजय झा, सुमित सिंह भी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं.
गौरतलब है कि बिहार सरकार में अभी कुल 22 मंत्रियों के पद खाली हैं, जबकि मौजूदा वक्त में मुख्यमंत्री समेत कुल 14 ही मंत्री हैं. इनमें दो उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं, जो बीजेपी के कोटे के हैं.