बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को चल रही मतगणना के रुझानों के अनुसार राज्य विधानसभा की 243 सीटों में से NDA आगे चल रहा है. भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, विपक्षी महागठबंधन 104 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. एनडीए 129 सीटों पर आगे है. सरकार बनाने के लिए राज्य में 123 सीटों चाहिए.
महागठबंधन
आरजेडी-66
कांग्रेस-20
लेफ्ट-18
कुल-104
एनडीए
बीजेपी-73
जेडीयू-50
हम-1
वीआईपी-5
कुल- 129
निर्दलीय-4
एलजेपी-2
बीएसपी-2
एआईएमआईएम-2
बहरहाल, चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 के कारण इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ायी गई थी और मतगणना देर तक चल सकती है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने कहा कि अब तक 80 लाख से अधिक मतों की गिनती हो गई है.
राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर से अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी से 8,537 मतों से बढ़त बनाये हुए हैं. भाजपा की श्रेयसी सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी से 9,350 मतों से आगे चल रही हैं. भाजपा के नीतीश मिश्रा 11,717 मतों से आगे चल रहे हैं.
राजद की लवली आनंद पीछे चल रही हैं जबकि वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी 9,226 मतों से आगे चल रहे हैं. मोकामा से अनंत सिंह 9,536 मतों से आगे चल रहे हैं.