बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय के इस्तीफा दे चुनाव लड़ने की खबर वायरल, ट्वीट कर बतायी सच्चाई

बिहार की डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (DGP Gupteshwar Pandey) हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death Case) के मामले में मुख्‍य आरोपित रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सामने औकात वाला बयान देकर सुर्खियों में थे। एक बार फिर वे चर्चा में हैं। इस बार मामला उनके इस्तीफा (Resignation) देकर विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) लड़ने की खबर का है। चौंकिए नहीं, वे नीतीश कुमार की पार्टी से चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं। खुद डीजीपी ने सोशल मीडिया में वायरल इस अफवाह को ट्वीट कर गलत बताया है।

इस्‍तीफा देकर चुनाव लड़नेे की फैल गई खबर

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को लेकर रविवार की देर रात खबर फैली कि उन्‍होंने पद से इस्तीफा दे दिया है और आगे वे विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। देखते-देखते यह खबर वायरल हो गई। तरह-तरह के कमेंट आने लगे। कई वेब पोर्टल्‍स ने भी इस संबंध में खबरें दीं। स्थिति को देख खुद डीजीपी को तुरंत अपनी बात रखने आगे आना पड़ा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com