राजधानी पटना में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने दिनेश उर्फ लंगड़ा नामक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। दिनेश अकेले ही कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। इस गिरफ्तारी से पटना पुलिस को अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में मदद मिल सकती है।
दरअसल, 19 जनवरी 2025 को एसके पुरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक घर से सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी की गई थी। वहीं दिनेश को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी गए सभी जेवरात कचरे से बरामद कर लिए। पुलिस अब उसकी संपत्ति की जांच कर उसे अटैच करने की तैयारी में है। यह चोर कोई मामूली चोर नहीं है बल्कि चोरी करने वाला यह शख्स करोड़पति है।
बता दें कि दिनेश उर्फ लंगड़ा ने पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों, जैसे कंकड़बाग, चित्रगुप्त नगर, शास्त्री नगर, और एसके पुरी में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। वह 2012 से सक्रिय रूप से चोरी में लिप्त था और अब तक 5 बार जेल जा चुका है। दिनेश की संलिप्तता अब तक 10 चोरी की घटनाओं में पाई गई है, जिनमें शास्त्रीनगर के 4, कृष्णापुरी के 2, चित्रगुप्त नगर का 1 और रूपसपुर के 2 मामले शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal