बिहार: कल होगी BJP विधायक दल की बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत के बाद, बिहार भाजपा (Bihar BJP) अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने सोमवार को घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) 18 नवंबर को अपने विधायक दल का नेता चुनेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 21 नवंबर तक सरकार बनाने का काम पूरा हो जाएगा। 

बैठक में भाजपा चुनेगी अपना नेता
दिलीप जायसवाल ने कहा, “कल सुबह 10 बजे भाजपा के अटल सभागार में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी और विधायक दल की बैठक में भाजपा अपना नेता चुनेगी। केंद्र से हमारे पर्यवेक्षक भी आएंगे और फिर एनडीए की बैठक होगी, जिसके बाद सरकार बनाने का काम पूरा हो जाएगा। 21 नवंबर तक सरकार बनाने का काम पूरा हो जाएगा।” इससे पहले सोमवार को भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी पुष्टि की थी कि सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पत्रकारों से बात करते हुए, सिग्रीवाल ने कहा, “सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और सरकार जल्द ही आकार ले लेगी। लोगों ने हमें भारी जनादेश दिया है और हमें उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है। लोगों ने विकास और विश्वास के आधार पर वोट दिया है। लोगों ने एसआईआर के मुद्दे को खारिज कर दिया है।” रविवार को, केंद्रीय मंत्री और हम (एस) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने कैबिनेट में किसी भी तरह की बातचीत से इनकार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com