अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए मादा का नर से मिलन जरूरी है। लेकिन मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है कि आप यकीन नहीं कर पाएंं। यहां एक मादा तोते ने 6 साल पिंजरे में रहकर अंडे दे दिए हैं।

किसी पक्षी का अंडे देना एक आम बात है लेकिन बिना किसी साथी के अंडे देना थोड़ा अटपटा सा लगता है। इसलिए सतीश तिवारी के तोते ने जब अंडे दिए तो वो हैरान रह गए।
आपको बता दें पिंजरे में छह साल तक बंद रहने के बाद एक के बाद एक मादा तोते ने तीन अंडे दिए। पहले दो अंडे उसने 28 जनवरी को दिए और तीसरा अंडा दो दिन बाद दिया। एक अंडा तोते ने फोड़ दिया, लेकिन दो अंडे अभी तक सुरक्षित हैं।
हालांकि, वन्य जीव विशेषज्ञों ने सतीश तिवारी को ढांढस बंधाया है और कहा कि ऐसा हजारों में एक बार किसी के साथ हो जाता है। पक्षी कभी-कभार ऐसे अंडे दे देते हैं लेकिन इन अंडों में बच्चे नहीं होते।
यह तोते की तरफ से सतीश तिवारी को एक इशारा हो सकता है कि अब उससे अपना जीवन अकेला नहीं काटा जाएगा और जल्द ही वो उसके साथी का इंतजाम करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal