बिग बॉस 14 का हिस्सा रहीं फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट निक्की तंबोली शुक्रवार सुबह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. बीएमसी के नियमों को ध्यान में रखते हुए उन्हें घर में ही क्वारनटीन किया गया है. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके अपने कोविड पॉजिटिव होने की खबर फैन्स के साथ साझा की है. निक्की ने लिखा, “मुझे आज सुबह कोविड पॉजिटिव पाया गया है.”
उन्होंने लिखा, “मैं सेल्फ क्वारनटीन हूं और डॉक्टरों की सलाह पर सभी प्रिकॉशन्स व दवाएं ले रही हूं. बीते कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में रहे हैं उनसे मैं अपील करना चाहती हूं कि वो भी अपना टेस्ट करा लें. मैं हमेशा आपके प्यार और सपोर्ट की शुक्रगुजार रहूंगी. प्लीज आप लोग सुरक्षित रहें, हमेशा अपने मास्क पहनें, अपने हाथों को लगातार सैनिटाइज करते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करें. प्यार करें और खुश रहें.”
बता दें कि निक्की तंबोली बिग बॉस सीजन 14 में अपनी परफॉर्मेंस के लिए काफी चर्चा में रही थीं. उन्होंने कई टास्क जबरदस्त ढंग से किए और अपनी रणनीति व परफॉर्मेंस के चलते वह शो के फिनाले एपिसोड तक पहुंच पाने में कामयाब रहीं. शो के फिनाले एपिसोड तक पहुंचने के बावजूद हालांकि निक्की तंबोली ये सीजन नहीं जीत पाईं और रुबीना दिलैक इस सीजन की विनर बनीं.
निक्की तंबोली जल्द ही अपकमिंग म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी. ये उनका म्यूजिक वीडियो डेब्यू होगा. इसके अलावा भी एक्ट्रेस के कई प्रोजेक्ट अभी पाइपलाइन में हैं. तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करने वाली निक्की को बिग बॉस के बाद काफी लोकप्रियता मिली है जिसके बाद अब उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं. हालांकि निक्की के फैन्स को पहले उनके म्यूजिक वीडियो का इंतजार है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
