बिग बॉस 14 में एक बार फिर नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में विकास गुप्ता की री-एंट्री होगी. लेकिन उनके आने के साथ ही घर का एक स्ट्रॉन्गेस्ट सदस्य मनु पंजाबी बिग बॉस के घर को अलविदा कहने वाला है. जी हां, मनु पंजाबी बहुत जल्द शो छोड़ने वाले हैं.

मनु पंजाबी के फैंस के लिए ये शॉकिंग खबर है. बिग बॉस के फैन पेज खबरी ने एक ट्वीट कर बताया कि मनु पंजाबी शो से एलिमिनेट हो गए हैं. रिपोर्ट में इसके पीछे मनु की खराब हेल्थ कंडिशन बताई गई है. सोशल मीडिया पर शेयर इस रिपोर्ट के मुताबिक मनु को पैर की दिक्कत है. पैरों की ट्रीटमेंट के लिए मनु को शो छोड़ना पड़ रहा है. लेकिन मनु ठीक होने के बाद वापस शो में एंट्री ले सकते हैं.
वहीं शो में अब विकास गुप्ता ने सेकेंड टाइम धमाकेदार एंट्री ले ली है. उनके आने से अर्शी खान के टफ टाइम्स की शुरुआत हो चुकी है. विकास को पिछले दिनों बिग बॉस ने घर से निष्कासित कर दिया था. दरअसल, अर्शी ने विकास की मां के बारे में कुछ कह दिया था, जिसपर विकास अपना आपा खो बैठे. उन्होंने गुस्से में आकर अर्शी को स्विमिंग पूल में धक्का मार दिया था. इस हरकत की वजह से बिग बॉस ने विकास को बाहर का दरवाजा दिखा दिया.
विकास और मनु की मजेदार ट्विस्ट के अलावा भी बिग बॉस में कई और टर्न्स हैं. खबर है कि शो में और भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं. इनमें एक का नाम सोनाली फोगाट बताया जा रहा है. फिलहाल इस खबर पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है और ना ही बिग बॉस ने इसका हिंट दिया है. शो में पहले भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं, तो ऐसे में अगले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री लोगों को कितना रिझा पाएगी ये देखने वाली बात होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal