शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप हर महीने अच्छा-खासा खर्च करती होंगी। लेकिन वैक्स का ये घरेलू नुस्खा आपके हजारों रुपये बचा सकता है। जानिए घर में वैक्स बनाने का तरीका-

अनचाहे बालों से छुटकारे के लिए जिस जगह से बाल हटाना है वहां वैक्स लगाकर इसपर पट्टी चिपका कर बाल उगने की उल्टी दिशा में कस कर खींचें।
घर के बने इस वैक्स के इस्तेमाल से आपको कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा और न के बराबर खर्च में आप अनचाहे बालों से भी छुटकारा पा सकेंगे।