कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स लगातार अपने यूज़र्स को बढ़ाने के लिए लगे हुए हैं। ऐसे में एक के बाद एक कई वेब सीरीज़ रिलीज़ हो रही हैं। ज़ी-5 इस मामले में बिलकुल पीछे नहीं हैं। बीते शुक्रवार शरमन जोशी स्टारर बारिश सीज़न 2 रिलीज़ हुई है। इसके बाद अब बारी काली सीज़न 2 की है।

ज़ी-5 की ओरिजिनल सीरीज़ काली का दूसरा सीज़न 29 मई को रिलीज़ होगी। सीरीज़ की रिलीज़ से पहले उसका ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है। एक बार फिर यह अपने इंटेस से माहौल के साथ लौट आई है।
काली का पहला सीज़न साल 2018 में रिलीज़ हुआ था। इसमें एक मां अपने बच्चे के ऑपरेशन के लिए ड्रग्स के काम उतर जाती है। यह किस्म क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ है। अब दूसरे सीज़न की कहानी भी लगभग वैसी ही नज़र आ रही है।
ट्रेलर में पिछले सीज़न की कहानी को आगे बढ़ा गया है। हालांकि, इस बार सन्नी दूसरे के कब्जे में है। इसको बचाने के काली एक के बाद एक लोगों की हत्या करती नज़र आ रही है।
इस बार नई एंट्री हुई अभिषेक बनर्जी की। वह इसमें नकारात्मक रोल में नज़र आ रहे हैं। ट्रेलर में अब भी वहीं, सवाल है कि क्या काली अपने बच्चे को बचा पाती है या नहीं?
पहले सीज़न की तरह इस बार भी लीड रोल में पाउली दाम हैं। पाउली एक बंगाली फ़िल्म एक्ट्रेस हैं। वह हेट स्टोरी और यारा सिली सिली जैसी हिंदी फ़िल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं।
इसके अलावा अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं। अभिषेक ओटीटी के जाने पहचाने चेहरे हैं। वह वेब सीरीज़ मिर्जापुर में कम्पॉउंडर के रोल में सबका ध्यान खींच चुके हैं।
इसके अलावा वह अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज़ पाताल लोक में भी नज़र आने वाले हैं। अभिषेक हिंदी फ़िल्म स्त्री और बाला में भी अहम किरदार निभा चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal