वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि वह देश के सबसे बड़े नौटंकीबाज हैं। शिवराज का यह बयान उस समय आया है जब कांग्रेस नेता पार्टी के बागी के विधायकों से मिलने के लिए बंगलूरू पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने से रोक दिया।

शिवराज ने यहां तक कहा कि बागी विधायक दिग्विजय से सावधान हैं और उनसे मिलना नहीं चाहते है। रायसेन जिला पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि दिग्विजय सिंह देश के सबसे बड़े नौटंकीबाज हैं।
उन्हें विधायकों (बागी विधायक) की अब याद आ रही हैं। जबकि वे (बागी विधायक) उनसे मिलना भी नहीं चाहते हैं। बता दें कि भाजपा के सभी विधायक रायसेन जिले में ठहरे हुए हैं।
शिवराज ने बागी विधायकों द्वारा जारी किए गए वीडियो का जिक्र भी किया, जिसमें कई विधायकों ने कहा कि वे दिग्विजय से मिलना नहीं चाहते हैं। कुछ विधायकों ने दिग्विजय को कांग्रेस में मौजूदा संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार टूटने की कगार पर है।
गौरतलब हो कि शिवराज ने विधानसभा में तत्काल बहुमत परीक्षण की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal